उत्तराखंड समाचार

सरकार पशुपालक के द्वार विशेष अभियान के अवसर पर पशुपालकों के साथ पशुपालन मंत्री सौरभा बहुगुणा

’सरकार पशुपालक के द्वार’ नाम से चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पशुपालकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने एवं राज्यस्तरीय नीतियां तैयार किये जाने के दृष्टिगत पशुपालन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा द्वारा जनपद देहरादून के विकासखण्ड सहसपुर में पशुपालक (गाय पालक) श्री श्याम सिंह के ग्राम कैंचीवाला, पशुपालक (कुक्कुट पालक) श्री मौ0 गफ्फार के ग्राम ढाकी, पशुपालक (बकरी पालक) श्री अर्जुन सिंह के ग्राम चिलीयो एवं विकासनगर स्थित पशुपालक (गाय पालक) श्रीमती आरती रूपाया के ग्राम हडूवाला के द्वार पर जाकर पशुपालकों को हो रही समस्याओं का संज्ञान लिया गया।

मंत्री द्वारा समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने एवं पशुपालकों की जन आकांक्षाओं के साथ ही उनके द्वारा दिये गये सुझावों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, जला पंचायत अध्यक्ष, देहरादून मधु चौहान, अपर सचिव, पशुपालन/निदेशक, नितिन भदौरिया,  निदेशक, पशुपालन डा0 प्रेम कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शीप एण्ड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड डा0 अविनाश आनन्द एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button