उत्तर प्रदेश

मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

लखनऊ: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (एमओएमए) द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के तहत तीन छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति के लिए छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति तथा नवीकरण छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर, 2019 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति एवं मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन किये जा सकते हैं।

आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाइट ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद या मोबाइल ऐप छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच ;छैच्द्ध पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (एमएक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध हैं। आवेदक केवल वही बैंक खाता विवरण दें, जो सक्रिय मोड में हो या बैंक के निर्देशों के अनुसार हों, ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान सुचारू रूप से हो सकेे।

Related Articles

Back to top button