खेल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के कप्तान अचानक हुए चुप, स्कॉटलैंड टीम ने मांगी माफ़ी

टी20 विश्व कप की शुरुआत कल से हुई। पहले राउंड में दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले ही मैच में मेजबान ओमान ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की, तो शाम को हुए मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश टीम को 6 रनों से मात दी। मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की हार के कारण बता रहे थे। जभी स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें बीच में रुकने पर मजबूर कर दिया।स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने टीम की जीत पर जश्न मनाया और जब बांग्लादेश के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दे रहे थे, तो बीच में जोर-जोर से वह स्कॉटलैंड का एंथम गाने लगे। हालांकि महमूदुल्लाह ने उनके चुप होने का इंतज़ार किया और अपनी बातों को रोक लिया। आईसीसी ने इन्स्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘इसके लिए रुको।’

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना को लेकर वीडियो अपलोड किया और लिखा कि, ‘माफ़ कीजियेगा हम अगली बार इससे कम शोर मचाएंगे।’ साथ ही उन्होंने महमूदुल्लाह के शांत रहने की तारीफ की और लिखा कि, ‘महमूदुल्लाह को हम श्रेय देना चाहेंगे, जो वह उस दौरान शांत रहे।’काई के रूप में हमने अपने आप को निराश किया है। तो यह बड़ी चिंता की बात है। और हमें यह देखने की जरूरत है कि कहां हमने वो गलतियां की। अगले मैच में गलती नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि 140 रन का स्कोर अच्छा था और इसे हासिल किया जा सकता था। बल्लेबाजी के दौरान बीच के ओवरों में एक बड़े ओवर की कमी रही। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी आशानुरूप नहीं रही।’

Related Articles

Back to top button