अगर हो जाएं मुंह में छाले तो अमरूद के ताजे पत्तों से करें दूर
कब्ज और पेट की गर्मी के कारण अक्सर मुंह में छाले हो जाते हैं। छाले होने पर कुछ भी खाना-पीना व निगलना बहुत मुश्किल हो जाता हे। छाले जीभ पर हो जाएं तो बहुत असहनीय हालत हो जाती है। आयुर्वेद चिकित्सक देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नारियल के तेल को पानी में मिलाकर गलगला करने से मुंह के छाले दूर होते हैं। मुंह के छाले दूर करने के और भी कई घरेलु उपचार हैं-
1. सूखे पान के पत्ते का चूर्ण बनाकर इस चूर्ण को शहद में मिलाकर दिन में तीन-चार बार चाटना चाहिए।
2. शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें।
3. छोटी हरड़ को महीन पीसकर छालों पर लगाने से मुंह तथा जीभ के छालों से निश्चित रूप से छुटकारा मिलता है। इसे दिन में दो तीन बार लगायें।
4. पान लगाने वाले कत्थे को मुहँ के छालों में लगाने से जल्द लाभ मिलता है ।
5. अमरूद के ताजे पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
6. दिन में तीन-चार बार शुद्ध घी या मक्खन को मुंह के छालों में लगाना चाहिए ।
7. मिश्री को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर छालों में लगाने से भी आराम मिलता है।
8. नींबू के रस में शहद मिलाकर इसके कुल्ले करने से भी मुंह के छाले दूर होते हैं।