देश-विदेश

CBSE ने तैयार की App, मिलेगी आपके बच्चे की गतिविधि की जानकारी

CBSE की ओर से शिक्षा वाणी नाम से एक एप तैयार किया है। इस एप से देशभर के शिक्षकों, अभिभावकों को मोबाइल पर छात्रों की गतिविधियों की ऑनलाइन अपडेट्समिलेगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है।

इसके लिए बोर्ड ने ‘शिक्षा वाणी’ Mobile app तैयार किया है। इसकी मदद से अब बोर्ड की सभी गतिविधियां smart Phone पर उपलब्ध होंगी। इसमें बोर्ड की ओर से अब Audio clip के माध्यम से तमाम सूचनाएं और जानकारी प्रदान की जाएगी।

बोर्ड ने स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं कि वे इस एप का उपयोग करें। इसके लिए प्रिंसिपल, टीचर्स, एग्जामिनर्स, रीजनल ऑफिसर्स आदि को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर एंट्री करवानी होगी। हालांकि Parents, Students और Public के लिए ऐसा नहीं हैं। उन्हें एप डाउनलोड करने के बाद केवल Parents एंड Students, Public का अलग से दिया ऑप्शन प्रेस करना होगा। यहां पर अपलोड ऑडियो सुनी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button