उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।

ज्ञातव्य है कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक रहा है।

वर्ष 2019 की हाई स्कूल परीक्षा में गौतम रघुवंशी (कानपुर) प्रथम, शिवम (बाराबंकी) द्वितीय, तनुजा विश्वकर्मा (बाराबंकी) तृतीय, अपूर्वा वैश्य (बांदा) और शुभांगी (बाराबंकी) चैथे स्थान, शिखा सिंह (उन्नाव) और निखिल चैरसिया (श्रावस्ती) 5वें, हर्षिता सिंह (मऊ) और ईशा यादव (मऊ) 6वें, गोपाल मौर्य (संत कबीर नगर) 7वें, अनुराग सिंह (कानपुर), श्रद्धा सचान (कानपुर) और गौरा कुमार (कन्नौज) 8वें, प्रियांशु गुप्ता (कानपुर), दिव्यानी सिंह (कानपुर) तथा जैनब (इटावा) 9वें स्थान और सुनिधि वसुन्धरा (रायबरेली), हर्ष खत्री (कानपुर), अक्षय कुमार (प्रयागराज), प्रज्ञा देवी (फतेहपुर) तथा साक्षी जायसवाल (अयोध्या) ने 10वां स्थान हासिल किया।

वर्ष 2019 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में तनु तोमर (बागपत) प्रथम, भाग्यश्री उपाध्याय (गोण्डा) द्वितीय, आकांक्षा शुक्ला (प्रयागराज) तृतीय, युवराज (बागपत) चैथे, दीक्षा (फतेहपुर) तथा श्वेता सिंह (मऊ) 5वें, अंकिता कुमारी (लखनऊ) और ऋषिराज भार्गव (बाराबंकी) 6वें, स्वाती सिंह (गाजीपुर) 7वें, प्रशांत कुमार (मुरादाबाद), दृष्टि (इटावा) और आकांक्षा सिंह (आजमगढ़) 8वें, अतिथि कुमार (लखनऊ) 9वें तथा शिवांगी पाण्डेय (अमेठी) 10 वें स्थान पर रही हैं।

Related Articles

Back to top button