उत्तर प्रदेश

‘आयुष कवच ऐप’ से हारेगा कोरोना वायरस, CM योगी आदित्यनाथ ने किया लॉन्‍च

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना आपदा के बीच बेहतर काम कर वाहवाही लूटी है और वो हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा की गारंटी देने के बाद उन्‍होंने दूसरे राज्‍यों में फंसे छात्रों की सुध ली तो इसके बाद श्रमिकों (कामगारों) को लेकर बड़ा कदम उठाकर अपने इरादे जता दिए हैं. जबकि अब उन्‍होंने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष कवच ऐप को लॉन्च किया है. साथ ही उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि इस ऐप का प्रयोग कर लोग कोरोना को मात देने में सफल रहेंगे.

सीएम योगी ने दिया ये भरोसा
आयुष कवच ऐप के लॉन्च करने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नज़र से देख रही है. जबकि भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के कई तथ्य भरे पड़े हैं, जिसके दम पर हम कोरोना पर विजय हासिल कर सकेत हैं.

आम जनमानस के बीच इसे प्रस्‍तुत करना अपने आप में बड़ी बात है. इस ऐप की जरूरत काफी समय से महसूस हो रही थी और अब आयुष विभाग ने बड़ा काम किया है. इसके मैं सभी को धन्‍यवाद देता हूं. Source news18

Related Articles

Back to top button