उत्तर प्रदेश

नव नियुक्त सहायक अभियन्ताओं एवं नवप्रोन्नत अधिशासी अभियन्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी: मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग के नवनियुक्त 15 सहायक अभियन्ता व 05 नवप्रोन्नत अधिशासी अभियन्ताओं को नियुक्ति एवं तैनाती पत्र उनकी इच्छानुसार प्रदान की गई है। विभागीय कार्यों को समय से करने की हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे विभागीय कार्य समय से सम्पादित हो सके। विभागीय कार्य समय से होगें तो उससे आम जनता लाभान्वित होगी और वर्तमान सरकार की छवि भी बेहतर होगी।
यह बातें जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने आज विधान भवन स्थित कक्ष संख्या-80 में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित लघु सिंचाई विभाग हेतु 15 सहायक अभियन्ता व 05 नवप्रोन्नत अधिशासी अभियन्ताओं के नियुक्त व तैनाती प्रदान करते हुए कहीं। उन्होंने 15 सहायक अभियन्ता (कृषि, सिविल, यांत्रिक) व 05 नवप्रोन्नत अधिशासी अभियन्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी की इच्छानुसार तैनाती दी गई है आप सभी लोग मेहनत एवं ईमानदारी से तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करें, जिससे विभागीय कार्यों के सम्पादन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की समीक्षा प्रत्येक तीन महीने में की जाती है, जिसमें आपके विभागीय कार्यों की प्रगति बेहतर होनी चाहिए उसमें यदि आप लोगों की विभागीय प्रगति बेहतर नहीं हुई तो आपको उस जनपद से दूसरे जनपद में स्थानान्तरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में जो भी कार्य एवं दायित्व मिले उसको मेहनत से करना चाहिए। विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर नव नियुक्त सहायक अभियन्ताओं एवं नवप्रोन्नत अधिशासी अभियन्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग श्री अनुराग श्रीवास्तव, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा जलापूर्ति श्री राजेश कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा जलापूर्ति एवं मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग श्री अच्छे लाल सिंह यादव, उप सचिव नमामि गंगे तथा जलापूर्ति डा0 अम्बरीश कुमार सिंह तथा अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाफ आफीसर श्री कुमार विमलेन्दु सहित नवनियुक्त सहायक अभियन्ता व नवप्रोन्नत अधिशासी अभियन्ताओं आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button