उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हार, राज बब्बर ने यूपी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर  ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव बक्शी ने शुक्रवार को पीटीआई भाषा को बताया कि बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बक्शी ने बताया कि बब्बर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है. इससे पहले बब्बर ने ट्वीट किया, ”यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंग. जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई.” गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक रायबरेली सीट जीत पायी, जहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़ी थीं. फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर चुनाव हार गये हैं.

वहीं राहुल गांधी के लिए सबसे बुरी बात यह है कि वह अमेठी से भी चुनाव हार गए हैं. अमेठी से वह लगातार तीन बार सांसद चुने जा चुके थे. अमेठी  में उनसे पहले भी गांधी परिवार के लोग लड़ते रहे हैं. आपातकाल के बाद हुए चुनाव में अमेठी से संजय गांधी के हारने के बाद यह दूसरा मौका है जब गांधी परिवार का कोई सदस्य हारा है.

Related Articles

Back to top button