उत्तर प्रदेश

Corona: बीते 24 घंटे में मिले 297 नए संक्रमित, 331 लोगों ने कोरोना को दी मात, सक्रिय मरीजों की संख्या 2833

प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 88 संक्रमित सूबे की राजधानी में मिले हैं। राहत वाली बात ये है कि 331 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2833 है। संक्रमण के मामले में नोएडा दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 89 मरीज मिले थे। 158 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता पाई थी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अभी भी सभी लोगों से सावधानी बरतने और टीका लगवाने की अपील कर रहा है।

फरवरी के बाद लखनऊ में कोविड से पहली मौत
कोरोना संक्रमण की वजह से लखनऊ में फरवरी के बाद सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हुई। मरने वाले 64 वर्षीय मरीज का केजीएमयू के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग में इलाज चल रहा था। सीएमओ के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि मृतक एमडीआर टीबी से ग्रसित था। पिछले 15 दिन से वह अस्पताल में भर्ती था। राजधानी में पिछले तीन-चार दिनों में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन इस मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

इस साल 44 मौत  
लखनऊ में अब तक कोरोना की वजह से 2,695 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 1,543 मौतें संक्रमण की दूसरी लहर में 2021 में हुई थी। पहली लहर में 1,108 की जान गई थी। इस साल अब तक 44 संक्रमितों की मौत हुई है।

क्रम संख्या जनपद 24 घंटे में मिले मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज सक्रिय मरीज
1 लखनऊ 88 133 781
2 नोएडा 54 70 463
3 गाजियाबाद 22 25 199
4 गोरखपुर 5 10 109
5 लखीमपुर 9 9 103
6 वाराणसी 3 9 96
7 झांसी 4 7 69
8 मेरठ 1 4 64
9 अयोध्या 11 3 49
10 कानपुर 5 1 42

सोर्स: यह अमर उजाला न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ UKNews360 टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button