देश-विदेश

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया फाइट

नई दिल्‍ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को उन्‍होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय पीएम बोरिस जॉनसन, आप एक योद्धा हैं. आप जल्‍द ही इस चुनौती से उबर जाएंगे. मैं हेल्‍दी ब्रिटेन के लिए आपके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं.’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और अब उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. देश में कोरोना 578 लोगों की जान ले चुका है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है.’

जानसन ने लिखा, ‘अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं. लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा.’

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया. नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जॉनसन का टेस्ट किया और परिणाम पॉजिटिव आया. प्रवक्ता ने बताया, ‘सलाह के अनुसार, प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रह रहे हैं . कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे.’ Source News18

Related Articles

Back to top button