देश-विदेश

Covid-19: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्‍ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन

नई दिल्ली. दिल्‍ली में कोविड-19 (Covid-19) और ओमिक्रॉन की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. यही नहीं, कोरोना के बेकाबू होने के कारण राजधानी में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) लागू है.

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अभी हमारी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की कोई मंशा नहीं है. वहीं, उन्‍होंने लोगों से मास्‍क पहनने की अपील की है. साथ ही कहा कि कल (सोमवार) को डीडीएमए (DDMA) की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या-क्या करने की जरुरत है. केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है, ताकि लोगों की आजीविका प्रभावित न हो.

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है. पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत भी कम पड़ रही है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं. घबराएं नहीं, मैं हूं ना.

आज सकते हैं 22 हजार केस

इस दौरान केजरीवाल ने कोविड आंकड़ों को जिक्र करते हुए कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई थी. वहीं, 7 मई को जब 20 हजार से ज्‍यादा मामले आए थे, तब 341 लोगों की जान गयी थी. वहीं, उन्‍होंने बताया कि उस वक्‍त 20 हजार बेड्स पर कोविड मरीज थे, लेकिन मौजूदा समय में मामले बढ़ने के बाद भी करीब 1500 बेड पर मरीज हैं. लिहाजा घबराने के बजाए धैर्य रखने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है.

कोविड को मात देकर काम पर लौटे सीएम

यही नहीं, सीएम ने कहा कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद वह 7-8 दिन होम आइसोलेशन में रहे और अब काम पर लौट आए हैं. इस वक्‍त वह अच्‍छा महसूस कर रहे हैं.

दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर 19.60 फीसदी

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई थी. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 फीसदी रही. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 2 मई को कोविड-19 संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी. जबकि 407 रोगियों की मौत हुई थी. आंकड़ों के अनुसार, इस वक्‍त करीब 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. इस वक्‍त दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है. इनमें से 25,909 होम क्‍वारंटाइन में हैं.

डिस्क्लेमरः यह News18 न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ यूके न्यूज 360 टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button