देश-विदेश

COVID-19: यह कंपनी लॉकडाउन में ग्राहकों को दे रही एक महीने का फ्री ऑटो इंश्योरेंस

नई दिल्ली: ऑनलाइन इंश्योरेंस प्रोवाइडर एको जनरल इंश्योरेंस ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने ग्राहकों को एक महीने का वाहन बीमा मुफ्त प्रदान करेगा. एको जनरल इंश्योरेंस ने एक विज्ञप्ति में कहा, लॉकडाउन की वजह से लोग इस समय अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उनका इंश्यरोंस भी महीने के लिए उपयोग नहीं किया गया है. ग्राहकों को इस समय सपोर्ट करने के लिए जहां उनकी कार और बाइक उपयोग में नहीं होगी, इसलिए ऑनलाइन इंश्योरेंस प्रोवाइडर एको जनरल इंश्योरेंस ने एक महीने के लिए बीमा का पैसा नहीं लेने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा, कार और बाइक मालिकों को एक महीने का इंश्योरेंस का विस्तार देने वाली इंडस्ट्री की यह पहली पहल है.

जो ग्राहक एको की ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी के रिनुएल या पहली बार खरीददार हैं, उन्हें केवल 12 महीनों के लिए भुगतान करना होगा और बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक महीने का विस्तार मिलेगा. बीमाकर्ता ने कहा कि इस पहल से ग्राहकों को उस महीने के लिए राहत मिलेगी, जहां उनकी कार या बाइक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

एको जनरल इंश्योरेंस के प्रोडक्ट एंड स्ट्रैटजी हेड अनिमेष दास ने कहा, इस समय के दौरान अधिकांश वाहन पार्क किए गए हैं और उपयोग में नहीं हैं, इसलिए हम अपने ग्राहकों का समर्थन करना चाहते हैं और उनकी बीमा पॉलिसी को एक महीने तक बिना किसी अतिरिक्त लागत के बढ़ाकर पारदर्शी तरीके से सही काम करना चाहते हैं. सरकार ने पहले ही 21 अप्रैल तक थर्ड पार्टी पॉलिसियों के लिए प्रीमियम भुगतान के लिए ग्रेस पीरियड की घोषणा की है. इसके अलावा, एको ने कहा कि वह बिना किसी अतिरिक्त लागत के थर्ड पार्टी टेन्योर पर एक महीने का विस्तार और ओन डैमेज पॉलिसी की पेशकश कर रहा है. मौजूदा एको ग्राहकों के लिए, एक महीने के लॉकडाउन एक्सटेंशन का लाभ उठाने की समय सीमा वित्तीय वर्ष 2 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक के लिए है. कंपनी ने कहा, नए ग्राहक ऑटो बीमा पर एक महीने के विस्तार का लाभ लॉकडाउन अवधि 14 अप्रैल, 2020 तक ले सकते हैं. Source News18

Related Articles

Back to top button