उत्तराखंड समाचार

देवभूमि हुई भगवामय: उत्तराखंड में भाजपा की जीत का जश्न जारी, खूब उड़ा रंग गुलाल, नेता पहुंचे भगवान के द्वार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद शुक्रवार को विजयी प्रत्याशी मंदिरों में मत्था टेकने पहुंचे। दिनभर विजेता प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। कोटद्वार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक ऋतु खंडूड़ी की जीत से उत्साहित भाजपाईयों ने शहर से लेकर भाबर तक विजय जुलूस निकाल जीत का जश्न मनाया।

ढोल नगाड़ों पर थिरके भाजपाइयों ने भगवा गुलाल उड़ाया। नवनिर्वाचित विधायक ऋतु खंडूड़ी ने नगर में व्यापारियों व लोगों से संपर्क कर उनका आभार जताया। मालवीय उद्यान में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक ऋतु खंडूड़ी का फूलमालाओं व होली मनाकर स्वागत किया।

श्रीनगर विधानसभा सीट चुनाव जीतने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत शुक्रवार को सेम नागराजा भगवान के दर्शन करने लंबगांव पहुंचे। नागराजा के पश्वा विश्वेश्वर प्रसाद सेमवाल के घर के पास स्थित नागराजा भगवान मंदिर में उन्होंने एक घंटे तक पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

उधर, टिहरी के नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने राज राजेश्वरी मंदिर जलेड पहुंचकर आशीर्वाद लिया। नई टिहरी, बादशाहीथौल, रानीचौरी मेें जनसंपर्क कर मतदाताओं का आभार जताया। शुक्रवार को विधायक उपाध्याय मां राज राजेश्वरी का आशीर्वाद लेने जलेड पहुंचे।

विधायक उपाध्याय मां राज राजेश्वरी का आशीर्वाद लेने जलेड पहुंचे। प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने पर उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया।

किशोर उपाध्याय ने कहा कि विकास के मामले में वह दलगत राजनीति को कभी आड़े नहीं आने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास की नीतियों पर काम करेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी सुमन उपाध्याय और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।

पुरोला विस सीट से नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश्वर लाल के पुरोला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। दुर्गेश्वर लाल के विजय होने की खुशी में यहां जमकर आतिशबाजी के साथ होली भी खेली गई। कार्यकर्ताओं ने तांदी नृत्य भी किया।

सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button