उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण संपन्न

कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा में उप कृषि निदेशक कार्यालय द्वारा मिलियन फार्मर स्कूल (किसान पाठशाला) के योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक अयोध्या द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में विशेष रुप से कृषि विभाग के समस्त विकास खंडों के एटीएम, बीटीएम, ट्रेनिंग असिस्टेंट एवं अन्य कृषि से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह के द्वारा उपरोक्त प्रशिक्षण की कराए जाने की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। डॉ. त्रिपाठी द्वारा विशेष रुप से किसान पाठशाला में पढ़ाई जाने वाली प्रतिदिन की रूपरेखा के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को उसकी तकनीकी जानकारी दी गई । साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम सभा में पराली प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए, किसी भी दशा में पराली को जलाने से रोका जाए। साथ ही डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि किसान भाई एक ट्राली पराली लेकर आएं और गौशाला से उसके बदले एक ट्राली गोबर ले जाकर अपने खेतों की मृदा शक्ति को भी बढ़ाएं ,इस प्रकार से पराली का प्रबंधन एवं जैविक खाद का भी प्रबंधन खेतों में सुनिश्चित हो सकेगा।
जिला उद्यान अधीक्षक बी पी सिंह द्वारा उद्यान विभाग के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को यह कहते हुए अवगत कराया कि जहां भी प्रशिक्षण कराया जाए वहां पर कृषि उद्यान से संबंधित समस्त योजनाओं के बारे में भी उनको अवगत कराया जाए, जिससे कि विभाग की कार्य योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी प्राप्त हो सके एवं उसका लाभ प्राप्त कर सकें। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ शशिकांत यादव के द्वारा प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर डीडी सिंह श्री पंकज कुमार सिंह केंद्र के अन्य कर्मचारी इंजीनियर रवि शंकर, शिव शंकर सिंह एवं सुनील सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button