देश-विदेश

डीआरडीओ ने मनाया संविधान दिवस

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने संविधान को अपनाए जाने की 70वीं वर्षगांठ पर आज संविधान दिवस मनाया। इस समारोह का सबसे अहम भाग डीआरडीओ के कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ना रहा। इस अवसर पर डीआरडीओ द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में वेबिनार में शामिल हुए और “भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्य और मूलभूत सिद्धांत” पर अपने विचार रखे। अपने संबोधन में उन्होंने संविधान के संस्थापक सदस्यों के योगदान को दोहराया और कहा कि संविधान सिर्फ एक सैद्धांतिक विचार नहीं है, इससे देश के हर हिस्से के लोगों का जीवन महत्वपूर्ण बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को संविधान से रूबरू कराने की जरूरत है।

डीआरडीओ के डीजी, निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वेबिनार में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button