उत्तर प्रदेश

एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 30 जून, 2019 तक बढ़ायी गयी: मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊः उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 30 जून, 2019 तक बढ़ायी गयी। इस योजना के अन्तर्गत 41644 सदस्यों को लाभान्वित किया गया है। उ0प्र0 सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को 290.30 करोड़ रुपये के ब्याज में छूट प्रदान कर लाभ पहुंचाया गया, जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी है।

यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी है। उन्होंने प्रदेश के कृषकों को इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आवाह्न किया है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा 05 अप्रैल, 2018 से एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी थी, यह योजना बहुत ही सफलतम् योजना है। इस योजना के तहत लगभग 600 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। श्री वर्मा ने यह भी बताया कि इस योजना के नियम एवं शर्ते पूर्ववत जारी शासनादेश के अनुसार रहेगी।

Related Articles

Back to top button