खेल

जिले के दुर्गेश ने राइफल व विशेष ने पिस्टल शूटिंग में किया टॉप

राजस्थान के जयपुर में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्पोट्र्स केयर एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। जिसमें विशेष रुप से दुर्गेश कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 389 मारा। वही एयर पिस्टल में विशेष गौतम ने सर्वाधिक 371 का स्कोर मारकर जिले व एकेडमी का नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्र मोहन तिवारी ने बताया की इन दोनों का यह सर्वाधिक स्कोर है। इनके साथ- साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में गगन कुमार एवं 10 मीटर एयर राइफल में हर्षित दिसवाल ने भी क्वालीफाई किया है। यह सभी खिलाड़ी आगे आने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे। कोच का कहना है सभी खिलाड़ियों में भरपूर क्षमता है और आने वाला भविष्य भी इनका उज्जवल है। इटावा आने पर खिलाड़ियों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में कौशल किशोर राजपूत, अनिकेत, राजीव, सुमित, राशिद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button