उत्तराखंड समाचार

इको ग्रुप ने गणतंत्र दिवस पर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इको ग्रुप केवल विहार द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया । इको ग्रुप द्वारा केवल विहार से पड़ोस की मलिन बस्ती डी एस नेगी कॉलोनी के बच्चो के लिए गणतंत्रता दिवस पर छोटे बच्चो को इस दिन का महत्व एवं राष्ट्रीय ध्वज के महत्व की अमित जैन जी द्वारा  जानकारी दी साथ ही इको फ्रेंडली ध्वज वितरित किए गए जिनमें फूलों के बीज थे। बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीत गाए और ग्रुप द्वारा कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान गया ओर मिठाई वितरित की गई।

इको ग्रुप द्वारा ओएनजीसी आवासीय परिसर में कूडे प्रबंधन में सहयोग से सूखे एवं गीले कूड़े को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें कॉलोनी द्वारा प्लास्टिक एवं रिसाइसेबल सूखे की गाड़ी को ओएनजीसी निर्देशक मंडल द्वारा जारी झंडी दी गई।इसके लिए इकोग्रुप के  आशीष गर्ग जी  द्वारा वेस्ट वेरियर के सहयोग से मटेरियल सेग्रीगेशन सेंटर पर पृथक करने के प्रक्रिया से रिसाइकिल के लिए भेजा गया।ओएनजीसी आवासीय परिसर को ज़ीरो वेस्ट कॉलोनी बनाया जाएगा।आज ही दून ब्लॉसम स्कूल में चल रहे सुश्री श्वेता गुलानी वरिष्ठ आर्ट आफ़ लिविंग टीचर के निर्देशन में चल रहे हैप्पीनेस कार्यक्रम जिसको 35 प्रतिभागियों को वेस्ट मैनेजमेंट के बारे जागरूक किया ओर कपड़े के थैले बांटे।आज के अंतिम कार्यक्रम में ओली ग्राम रायपुर में लगभग 50 स्थानीय ग्रामीण लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट में जागरूक किया ओर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ साथ कूड़े के निस्तारण की जानकारी दी गई साथ ही 20 कपडे के बने थैले वितरित किये ।कार्यक्रम के अंत में स्थानीय निवासियों ने इको ग्रुप को धन्यवाद किया।आज के कार्यक्रमों में आशीष गर्ग, संजय भार्गव, अमित जैन,राकेश भारद्वाज एवं अनिल शर्मा आदि ने सक्रिय रूप से योगदान दिया ओर भविष्य में भी जागरूकता अभियान चलाए जाने का संकल्प लिए।

Related Articles

Back to top button