उत्तर प्रदेश

आबकारी मंत्री ने होटल लेवाना में बार का लाइसेंस निर्गत किए जाने की मांगी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स होटल के अग्निकांड में हुई जनहानि के दृष्टिगत लाइसेंस जारी किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी को  जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शासन के संज्ञान में आया है कि होटल में बार का लाइसेंस मानक के अनुरूप निर्गत नहीं किया गया था।
श्री नितिन अग्रवाल ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, आबकारी को निर्देश दिए हैं कि लेवाना सुइट्स होटल में बार लाइसेंस निर्गत किए जाने से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जाँच कराकर जांच रिपोर्ट 01 सप्ताह के भीतर उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button