देश-विदेश

लॉकडाउन के बीच तीन दिन बाद फिर सस्ता हुआ सोना, फटाफट जानें 10 ग्राम के नए रेट्स

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में सोना खरीदना सस्ता हो गया है. बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 312 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. गुरुवार को 655 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट कीमत अपटेड होती है.

कितना सस्ता हुआ सोना :- 99.9 फीसदी शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम ‬47,298 रुपये से गिरकर 46,986 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. आपको बता दें कि 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया. सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया.

कब खुलेंगी ज्वेलरी की दुकानें- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ज्वेलर्स दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है के 1 जून से देश में सभी ज्वेलर्स अपनी दुकानें खोल लेंगे.

सोने के हाजिर भाव से क्या मतलब है-बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्‍वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है. ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं.

एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं. वही दाम पूरे दिन चलते हैं.

यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, स्‍पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है. Source News18

Related Articles

Back to top button