देश-विदेश

बेंगलुरु में Google का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, कंपनी ने कहा- घर से करें काम

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। ये शख्स गूगल का कर्मचारी है और बेंगलुरु स्थित ऑफिस में काम करता है। गूगल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बेंगलुरु ऑफिस में एक कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, उसके बाद से ही उसे अलग रखा गया है। इसके बाद गूगल ने बेंगलुरु स्थित ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी है।

कंपनी ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया है। गूगल की तरफ से कहा गया है कि एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है। इसके पहले, डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद कंपनी ने अपने गुरुग्राम और नोएडा के ऑफिसों को दो दिन के लिए बंद कर दिया था, ये कर्मचारी इटली से लौटा था। फिलहाल, इस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उसका इलाज जारी है।

बता दें कि गुरुवार को कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मृतक 29 फरवरी को सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था, हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसकी स्क्रीनिंग की गई थी लेकिन उस दौरान बुजुर्ग में कोरोना वायरस के लक्षण की पहचान नहीं हो पाई थी, यह बुजुर्ग संदिग्ध मरीजों में शामिल था।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कई बड़े कदम उठा रही हैं। कई राज्यों में कोरोना वायरस के चलते स्कूल और सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है जहां अक्सर भीड़ होती है। दिल्‍ली सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। दिल्‍ली के सभी स्‍कूल, कॉलेज और सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया था।

Source OneIndia

Related Articles

Back to top button