उत्तर प्रदेशखेल

35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन रहा हरियाणा का दबदबा

35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में विभिन्न भार वर्गों में फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिताये आयोजित की गयी। कुश्ती प्रतियोगिता में आज कुल 56 मैच खेले गए। विभिन्न प्रांतों से आए खिलाडियों, सदस्यों को उ.प्र. की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल, श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किग्रा. भारवर्ग में ओडिशा के प्रशांत, 61 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के लालमणि, 70 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के कुलदीप, 74 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के धर्मपाल सिंह, 86 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के मंजीत, 97 किग्रा. भारवर्ग में महाराष्ट्र के जी. वी. पाटिल,125 किग्रा. भारवर्ग में दिल्ली के पवन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

पोस्टमास्टर जनरल, श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 12 अक्टूबर को  डाक कुश्ती प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमें श्रीमती रेणुका मिश्रा (आई.पी.एस.), पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगी।

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ श्री बा. सेल्व कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज के अनुज अर्जुन मिश्रा डांस ग्रुप ने कत्थक, मिथिलेश लखनवी ने गजल एवं मथुरा के उमाशंकर देशला ग्रुप ने बृज के लोकनृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रस्तुति ग्रुप के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश कला संस्कृति से रूबरू कराते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया| चीफ पोस्टमास्टर जनरल, श्री बा. सेल्वकुमार ने सभी कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया|

 इस अवसर पर श्री एस.एफ.एच रिजवी, पोस्टमास्टर जनरल, कानपुर, श्री राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक वित्त, श्री कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, श्री राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल, आगरा, श्री विवेक कुमार दक्ष, पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ, श्री गौरव श्रीवास्तव, निदेशक प्रयागराज, श्री राम विलास चौधरी, निदेशक गोरखपुर,श्री आनन्द कुमार सिंह, निदेशक मुख्यालय, लखनऊ, श्री सुबोध प्रताप सिंह, निदेशक कानपुर, श्री विशाल कुमार पाठक, प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ,  श्रीमती आयुषी राय, उपनिदेशक लेखा, श्री हिमांशु कुमार मिश्र, सतर्कता अधिकारी, श्री सुशील तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, सहायक निदेशक श्री संतोष कुमार सिंह, खेल विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button