उत्तराखंड समाचार

देशभर में क्रोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे

देहरादून: देशभर में क्रोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे है। प्रदेश में क्रोना वायरस के प्रभाव को कम करने में राज्य सरकार के प्रयासों की prsi देहरादून चैप्टर द्वारा सराहना की गई।

देहरादून में prsi (पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया ) देहरादून चैप्टर द्वारा एक बैठक की गई। बैठक में चर्चा की गई कि क्रोना वायरस के संबंध में कैसे सहयोग किया जा सकता है। prsi देहरादून चैप्टर के अध्य्क्ष अमित पोखरियाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इस महामारी से बचाव के संबंध में व्यापक रूप से जनजागरण किया जाएगा। आम जनमानस में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सोशल मीडिया के माद्यम से भी जन जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रोना वायरस को लेकर काफी भ्रांति चल रही है, जिसे दूर किया जाना चाहिए। अन्य सामाजिक संघटनो को भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए, ताकि हर कोई अपने स्तर से जन जागरण किया जा सके।
बैठक में prsi देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट, संयुक्त सचिव राकेश डोभाल, सदस्य संजय भार्गव, आदेश चंदेल, नवीन कण्डारी आदि उपस्थित थे।

अधिक जानकारी के सम्पर्क करें।
श्री अमित पोखरियाल, अध्यक्ष, मो0न0 8077916442
श्री अनिल कुमार सती, सचिव, मो0न0 9412349197
श्री सुरेश भट्ट, कोषाध्यक्ष, मो0न0 9719157901

Related Articles

Back to top button