देश-विदेश

भारतीय नौसेना के जहाज कोच्चि और तबर महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री लेकर न्यू मैंगलोर बंदरगाह पहुंचे

कोविड राहत अभियान ‘समुद्र सेतु II’ को आगे बढ़ाते हुए भारतीय नौसेना के दो और जहाज कोच्चि एवं तबर महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री के साथ दिनांक 11 मई, 21 को न्यू मंगलौर बंदरगाह पहुंचे ।

पांच कंटेनरों एवं 1200 ऑक्सीजन सिलेंडरों में 100 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की कुल खेप वाले दोनों जहाज दिनांक 6 मई, 2021 को कुवैत से भारत के लिए रवाना हुए थे ।

इस शिपमेंट को आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को सौंप दिया गया ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix253D6.jpeg

Related Articles

Back to top button