देश-विदेश

नयी नैविगेशन प्रणाली से युक्‍त विमान डॉर्नियर-228 वायुसेना में शामिल

नई दिल्ली: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने उड़ान सूचना प्रणाली से लैस डॉर्नियर विमान को आज वायुसेना के 41 वे स्‍क्‍वाड्रन –ऑटर्स में विधिवत शामिल किया। इसके लिए दिल्‍ली के पालम वायुसैनिक स्‍टेशन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

डॉर्नियर विमान-228 के इस बदले हुए संस्‍करण को वायुसैनिक अड्डों में लागू की गई आधुनिक एयरफील्‍ड अवसंरचना के बाद लाई गई स्‍वदेश निर्मित नैविगेशन सहायता प्रणाली के साथ समन्‍वय बनाने के लिए शामिल किया जा रहा है। नए किस्‍म के ऐसे पहले डॉर्नियर विमान की आपूर्ति नवंबर में की गई थी जबकि दूसरे ऐसे विमान की 2020 की शुरुआत में मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button