उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स रामगढ़ताल, गोरखपुर दर्शकों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र: जयवीर सिंह

लखनऊः अन्तर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स, रामगढ़ताल गोरखपुर नगर की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 की प्रेरणा एवं उनके द्वारा अप्रैल, 2017 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सी0एण्डडी0एस0 उ0प्र0 जल निगम द्वारा की गयी हैं। इस योजना का निर्माण लगभग 737 हेक्टे0 क्षेत्रफल में फैले रामगढ़ताल में प्रस्तावित वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए किया गया है।
यह जानकारी उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि इस काम्पलेक्स का निर्माण अन्तर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर किया गया है। इस भवन में वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों के रहने के लिए कमरे, जिम, चिकित्सा कक्ष, लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, रेस्टोरेन्ट समेत बेसमेन्ट में नाव के पार्किंग एवं मरम्मत हेतु भी व्यवस्था की गयी है।
इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए मसाज रूम, डोप टेस्ट, चोट लगने पर उपचार हेतु माइनर आपॅरेशन थियेटर, सीसीटीवी एवं सर्वर रूम है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस काम्पलेक्स के भूतल पर पर्यटकों एवं खिलाड़ियों हेतु कैफेटेरिया-104 सीट, स्टाफ रेस्ट रूम, एकाउण्ट सेक्शन, मैनेजर रूम, एडमिन रूम, खिलाड़ियों के लिए वेटिंग हॉल, महिलायें एवं पुरूष चेंज रूम, पर्यटकों हेतु टिकट तथा रिसेप्शन काउण्टर एवं दुकान की व्यवस्था की गयी है। द्वितीय तल पर डारमेट्री-17 कमरे, लाइब्रेरी, क्लास रूम एवं मीटिंग हाल बनाये गये हैं। मुख्य भवन में-05 नग लिफ्ट, सोलर सिस्टम लगा हुआ है एवं फुली सेन्ट्रलाइज्ड एसी की व्यवस्था है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस योजना की स्वीकृत लागत 44.75 करोड़ रूपये है। इस योजना पर कार्य फरवरी, 2019 में प्रारम्भ किया गया तथा 30 दिसम्बर, 2021 को मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा इसका लोकार्पण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button