मनोरंजन

जूनियर एनटीआर चाहते हैं कि बाहुबली की तरह RRR का भी सीक्वल बने, डायरेक्टर एस एस राजामौली ने दिया ये जवाब

एस.एस राजामौली द्दारा निर्देशित राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ रु की कमाई कर इतिहास रच दिया । वहीं फ़ि्ल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ।

इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बीती रात आरआरआर के मेकर्स ने मुंबई में ग्रैंड सक्सेस पार्टी आयोजित की थी जिसमें एस एस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां- जैसे, आमिर खान, करण जौहर, जावेद अख्तर, सतीश कौशिक, फ़िल्ममेकर इंद्र कुमार, फ़रहाद सामजी समेत कई लोग शामिल हुए ।

एस.एस राजामौली की आरआरआर की सक्सेस पार्टी

आरआरआर की सक्सेस पार्टी के दौरान राम चरण, जूनिअयर एनटीआर, एस एस राजामौली ने मीडिया के साथ भी खास बातचीत की । इस दौरान जूनियर एनटीआर ने आरआरआर के पार्ट 2 की इच्छा जताई साथ ही चाहा कि ये फ़िल्म एक फ़्रैंचाइजी बन जाए । राजामौली सर को आरआरआर 2 बनाने की जरूरत है क्योंकि इस कहानी का निष्कर्ष निकालने की जरूरत है ।” एनटीआर ने कहा कि पहले किसी से बात करते हुए उन्होंने फिल्म को “आरआरआर फ्रेंचाइजी” के रूप में संदर्भित किया था और कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बातें सच होंगी । अभिनेता ने यह भी कहा कि सीक्वल की योजना बनाना राजामौली सर पर है, क्योंकि वह और राम चरण इसके लिए तैयार हैं वह जब भी इसके लिए हमे बुलाए ।

वहीं राजामौली ने कहा कि, आरआरआर का सीक्वल बनाना उनके लिए “बहुत खुशी” की बात होगी, सिर्फ इसलिए नहीं कि आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इसलिए भी कि उन्हें अपने दो भाइयों राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ और समय बिताने को मिलेगा । इसी के साथ उन्होंने कहा, लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या होता है ।

RRR की सक्सेस पार्टी में आमिर खान, करण जौहर के अलावा तुषार कपूर, राखी सावंत, हुमा कुरैशी अब्बास मस्तान, जितेंद्र, जॉनी लीवर, अयान मुखर्जी, आशुतोष गोवारिकर जैसी कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई ।

Related Articles

Back to top button