देश-विदेश

लोकसभा स्पीकर ने पूर्व IAS उत्पल कुमार को नियुक्त किया सचिव, 1 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के चलते कई बार टाले जाने के बाद अब 14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को अनुबंध के आधार पर सचिव नियुक्त किया। उत्पल कुमार एक सितंबर से सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति के विस्तृत नियम और शर्तें बाद में जारी की जाएगी। बता दें कि 1986 बैच के पूर्व वरिष्ठ आइएएस उत्पल कुमार सिंह इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं।

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की गिनती ईमानदार, निर्विवाद और साफ सुथरी छवि वाले अधिकारियों में होती है। प्रदेश में रहते हुए उत्पल कुमार सिंह प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग संभाल चुके हैं। इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

source: oneindia

Related Articles

Back to top button