उत्तर प्रदेश

आगरा में हुई बस दुर्घटना पर ममता बनर्जी ने जताया दुख

आगरा: यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे परपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ आगरा के पास एक और बस दुर्घटना के कारण लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ अंत में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा, सेफ ड्राइव सेव लाइफ का सभी पालन करें।

नाले में गिरी बस, 29 लोगों की मौत

अवध डिपो की रोडवेज बस रविवार रात लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लखनऊ एक्सप्रेसवे और इनर रिंग रोड होते हुए तड़के करीब साढ़े चार बजे बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची। एत्मादपुर थाना सीमा के अंतर्गत चौगान गांव के पास बस डिवाइडर पार कर नाले में गिर गई। घटना की सूचना पाकर थाना एत्मादपुर सहित सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जेसीबी क्रेन द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर की एक झपकी ने ले ली 29 जान

डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया, ‘सुबह करीब साढ़े चार बाजे अवध डिपो लखनऊ की गाड़ी आनंद विहार दिल्ली जा रही थी। मुझे लगता है कि गाड़ी स्पीड में थी और ड्राइवर ने नींद में आकर गाड़ी को मोड़ दिया गया है और एत्मादपुर के पास नाले में गिर गई।’

पीएम ने जताया दुख, सीएम ने दिए जांच के आदेश

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। पीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए बताया कि यूपी सरकार और स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में घटना की जांच करने के साथ ही रिपोर्ट तलब की है। साथ ही भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक दीर्घकालिक सिफारिशों पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। source: oneindia.com

Related Articles

Back to top button