उत्तराखंड समाचार

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसीआईएल की भेंट

देहरादून: श्री विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व श्री आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) ने आज माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड, श्री तीरथ सिंह रावत से उनके देहरादून कार्यालय में भेंट की | मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के साथ राज्य में भावी विद्युत परियोजनाओं, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) में टीएचडीसी के योगदान आदि अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई|

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन व टीएचडीसीआईएल की तकनीकी विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया |

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

Related Articles

Back to top button