देश-विदेश

नीट (यूजी) – 2020 के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 6 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई

नई दिल्ली: नीट (यूजी)-2020 के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर, 2019 (11:50 बजे पीएम) थी। इसे अब बढ़ाकर 06 जनवरी, 2020 (11:50 बजे पीएम तक) कर  कर दिया गया है। ऐसा उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किया गया है जो वेबसाइट पर भारी भीड़ के कारण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं। इस संबंध में प्राप्त अनुरोधों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।

संशोधित कार्यक्रम निम्नानुसार होगा:

कार्यक्रम मौ‍जूदा तिथियां संशोधित तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करना 02.12.2019 से 31.12.2019

( 11.50 पीएम तक)

02.12.2019 से 06.01.2020

(11.50 पीएम तक)

शुल्‍क का सफल अंतिम लेनदेन 02.12.2019 से 01.12.2019

(11.50 पीएम तक)

02.12.2019 से 07.01.2020

(11.50 पीएम तक)

      ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरणों में सुधार की तिथि वही रहेगी अर्थात 15.01.2020 से 31.01.2020 तक (11.50 बजे पीएम तक)।

      उपरोक्त के अलावा कश्मीर घाटी, लेह और कारगिल में उम्मीदवार एनटीए द्वारा निर्धारित किए गए नोडल केंद्रों पर ऑफ़लाइन आवेदन पत्र भी जमा कर सकते हैं। ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया और नोडल केंद्रों के बारे में उम्मीदवार एनटीए  वेबसाइट: https://ntaneet.nic.in पर उपलब्ध सार्वजनिक सूचना दिनांक 15 दिसंबर/17 दिसंबर 2019 को देखें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान के संबंध में किसी भी प्रश्न के मामले में आवेदक एनटीए हेल्पडेस्क (0120-6895200) पर हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। नवीनतम जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://ntaneet.nic.in  देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button