देश-विदेशसेहत

अब तक 3.89 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई

देशभर में कोविड-19 टीके की खुराक लगवाने वालों की संख्या आज 3.89 करोड़ को पार कर गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम 7 बजे तक 3,89,20,259 से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।

अब तक 76,19,786 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 46,92,962 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 78,11,126 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 21,50,198 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 1,39,18,245 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 27,27,942 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्क्रस 45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक पहली खुराक
76,19,786 46,92,962 78,11,126 21,50,198 2,72,7942 1,39,18,245

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 62वें दिन आज शाम 7 बजे तक कुल 17,83,303 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 14,83,156 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,00,147 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।

19 मार्च 2021
स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स 45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी कुल लाभार्थी
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक पहली खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
49,750 59,487 94,375 2,40,660 2,70,539 10,68,492 14,83,156

3,00,147

Related Articles

Back to top button