उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

25 गांवों में रात भर गुल रही बिजली

बागेश्वर। क्षेत्र के 25 गांवों की बिजली रात भर गुल रही। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने पर मजबूर होना पड़ा। विभाग को तत्काल सूचित करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ। बुधवार की सुबह विभाग ने आपूर्ति सुचारु की। आए दिन हो रही बिजली कटौती से लोगों में विभाग के प्रति रोष बढ़ रहा है। बीती शाम कपकोट बाजार सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गई। क्षेत्र के फरसाली, गुलेर सहित हरसिंग्याबड़, सौंग, मुनार आदि के तमाम गांवों में रात भर बिजली गुल रही। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अक्सर बिजली का रोना रहता है। विभाग की कटौती से गांवों में रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बिजजी गुल होने से गांवों में हिंसक जानवरों के घुसने का खतरा बढ़ जाता है। इससे रोजमर्रा का जनजीवन भी प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि बिजली गुल होने की सूचना विभाग को तत्काल दे दी गई। इसके बावजूद समय पर आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। ग्रामीण केवलानंद जोशी, प्रवीण सिंह, महेश सिंह, दिनेश राठौर, प्रेम पुरी गोस्वामी, कमल कपकोटी आदि ने विभाग से बिजली आपूर्ति नियमित बनाए रखने की गुहार लगाई। इधर जेई जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि खाईबगड़ के पास लाइन में फॉल्ट आने से आपूर्ति ठप थी। जिसे सुचारु कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button