उत्तराखंड समाचार

ड्रीम्स संस्था द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली में प्रतिभाग करते हुए

देहरादून: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली में ड्रीम्स संस्था द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी उत्त्तराखण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज गांधी पार्क देहरादून से रैली का शुभारंभ महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा किया गया। रैली में विभिन्न स्कूलों और संस्थाओ के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जागरूकता रैली में  ड्रीम्स संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल एवं संस्था के बच्चे शामिल हुए। संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल ने कहा कि समाज मे एड्स के प्रति जन जागरूकता जरूरी है। समाज मे एड्स के प्रति जो भ्रांति है, उसे जनजागरण से ही दूर किया जा सकता है। ड्रीम्स संस्था सदैव सामाजिक जन जागरूकता के कार्य से जुडी रही है।
इस अवसर पर अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ अर्जुन सिंह सेंगर, आई ई सी अनुभाग के संयुक्त निदेशक अनिल सती, ड्रीम्स संस्था की पलक, हिमानी, सोनाली आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button