उत्तराखंड समाचार

पद्मभुषण स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी जी महाराज का श्रद्धांजलि अर्पित कर संबोधित करते हुए: सीएम

हरिद्वार: पद्मभुषण स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी जी महाराज का श्रद्धांजलि महोत्सव समारोह सप्तऋषि आश्रम मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें अनेक राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सामाजिक संस्थाओं, अखाडों के महन्तों, महामण्डलेश्वर, साधू संतां द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी। श्रद्धांजलि महोत्सव समारोह की अध्यक्षता आचार्य स्वामी गुरूशरणा नन्द महाराज तथा संचालन जूनापीठाधिश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया बेबी रानी मौर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी जी महाराज मॉ भारती के सच्चे सपूत थे, उनका सारा जीवन जनकल्याण को समर्पित था, उनके बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी तथा विधान सभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये अपने विचार रखे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी जी महाराज ने राष्ट्र भावना को सर्वोच्च माना और सभी महापुरूषों को भारत माता मन्दिर में स्थान दिया। वे आज हमारे बीच नही हैं लेकिन भारत माता मन्दिर के रूप मे सदैव हमारा मार्ग दर्शन करते रहेंगे।
महामहिम राष्टपति श्री रामनाथ कोविन्द, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा अपने पत्र के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button