उत्तर प्रदेश

गेहूँ क्रय केन्द्रों की समीक्षा नियमित की जा रही है: अंजनी कुमार सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मण्डी परिषद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पहली बार अपने संसाधनों से किसानों से गेहूँ क्रय कर रही है। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद अब तक 18872 किसानों से 97152 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी है।
मण्डी निदेशक ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार मण्डी परिषद 52 जनपदों में 115 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 15756 किसानों को 165 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद मुख्यालय में गेहूँ क्रय सेल का गठन किया गया है। मण्डी परिषद समस्त गेहूँ क्रय केन्द्रों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि गेहूँ क्रय में मण्डी परिसर के अन्दर स्थापित शासकीय क्रय एजेन्सियों द्वारा खोले गए क्रय केन्द्रों को मण्डी समितियों द्वारा इलेक्ट्राॅनिक कांटा, नमीमापक यंत्र, छलना, पंखा/विनोईंग फैन, पावर क्लीनर/डस्टर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही मण्डी परिसर के बाहर स्थापित होने वाले शासकीय क्रय एजेन्सियों के क्रय केन्द्रों पर किराये पर मण्डी समितियों द्वारा उपलब्धता के आधार पर क्रय एजेन्सियों की मांग पर इलेक्ट्राॅनिक कांटा, नमीमापक यंत्र, छलना, विनोईंग फैन उपलब्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button