उत्तराखंड समाचार

सचिवालय में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुएः मुख्य सचिव

देहरादून: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने चमोली और चम्पावत जनपदों द्वारा स्वीकृत बजट के सापेक्ष कम धनराशि खर्च करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उधमसिंहनगर द्वारा स्वीकृत बजट का 100 प्रतिशत खर्च करने के लिये जिलाधिकारी की प्रशंसा की। उन्होंने सीमांत जनपदों में सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुटी गांव में लहसुन की खेती की संभावनाएं हैं। क्षेत्र में लहसुन की गुणवत्ता और उत्पादन की क्षमता भी अधिक है। उन्होंने निर्देश दिए कि लहसुन की खेती को बढ़ावा दिया जाए। बॉर्डर एरिया में हॉर्टिकल्चर एवं होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जाए। योजनाओं में क्लस्टर आधारित योजनाओं पर अधिक फोकस किया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button