उत्तर प्रदेश

बरेली में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु 06 करोड़ रूपये अवमुक्त

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में प्र्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्ववर्ती एम0एस0डी0पी0) के अन्तर्गत जनपद बरेली हेडक्वार्टर में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु 06 करोड़ रूपये अवमुक्त किये हैं।
इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की ओर से आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेशानुसार इस योजना हेतु स्वीकृत धनराशि के व्यय में वित्तीय नियमों का पालन किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार द्वारा इस वित्त पोषित योजना के सम्बन्ध में लगाई गयी शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। अवमुक्त धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा कार्यदायी संस्था-लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित की जायेगी। कार्य को अनुमोदित लागत से निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार पूर्ण किया जायेगा। यदि इस मद में कोई वृद्धि होती है तो अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जायेगी एवं भविष्य में कोई भी पुनरीक्षित आंगणन किसी भी दशा में अनुमन्य नहीं होगा।
निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 एवं कार्यदायी संस्था के मध्य इस आशय का एम0ओ0यू0 (मेमोरेण्डम आफ अण्डर टेकिंग) भी हस्ताक्षरित किया जायेगा। योजना की गाइड लाइन्स तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों एवं सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए धनराशि का आहरण कार्य की वास्तविक आवश्यकतानुसार होगा। निर्माण कार्य में पायी गयी किसी तरह की अनियमितता के लिए कार्यदायी संस्था, उससे सम्बन्धित अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।

Related Articles

Back to top button