देश-विदेश

Sensex: 200 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला

सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स (Sensex) 200.46 अंकों की गिरावट के साथ 38939.82 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 74.30 अंकों की गिरावट के साथ 11678.50 अंक के स्तर पर खुला। आज सुबह 317 शेयर तेजी के साथ तो 591 शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं 53 शेयर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं सोमवार को रुपये (Rupee) में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वहीं सोमवार को रुपये (Rupee) में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। आज डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 39 पैसे की कमजोरी के साथ 69.75 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर

-TCS का शेयर करीब 17 रुपये की बढ़त के साथ 2,166.70 रुपये के स्तर पर खुला।

-Tech Mahindra का शेयर करीब 5 रुपये की बढ़त के साथ 805.60 रुपये के स्तर पर खुला।

-Power Grid Corp का शेयर करीब 2 रुपये की बढ़त के साथ 195.65 रुपये के स्तर पर खुला।

-Wipro का शेयर करीब 2 रुपये की बढ़त के साथ 286.30 रुपये के स्तर पर खुला।

-Infosys का शेयर करीब 4 रुपये की बढ़त के साथ 720.80 रुपये के स्तर पर खुला।

जानें लाइव शेयर रेट : BSE में लिस्टेड शेयर के रेट

निफ्टी (Nifty) के टॉप लूजर

-BPCL का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 347.50 रुपये के स्तर पर खुला।

-IOC का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 151.35 रुपये के स्तर पर खुला।

-Indiabulls Hsg का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 783.15 रुपये के स्तर पर खुला।

-Bharti Airtel का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 339.60 रुपये के स्तर पर खुला।

-Reliance का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 1,356.90 रुपये के स्तर पर खुला।

जानें लाइव शेयर रेट : NSE में लिस्टेड शेयर के रेट

dollar के मुकाबले Rupee 39 पैसे की कमजोरी के साथ खुला

Currency Market : सोमवार को रुपये (Rupee) में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। आज डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 39 पैसे की कमजोरी के साथ 69.75 रुपये के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिवस यानी गुरुवार को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (rupee) 25 पैसे की मजबूती के साथ 69.36 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। source: goodreturns.in

Related Articles

Back to top button