देश-विदेश

हरियाणा में गौरक्षकों की शिकायत पर छह पुलिसकर्मी निलंबित

हरियाणा के करनाल में गौरक्षकों की शिकायत पर एक सब-इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. करनाल के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर भोरिया ने गुरुवार को कहा कि गौरक्षकों ने तीन सिपाहियों समेत छह पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी गौरक्षकों पर उनके आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वाह में बाधा डालने का आरोप लगाया था.

डीएसपी करेंगे जांच, तीन दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एक डीएसपी रैंक के अधिकारी से अगले दो से तीन दिनों के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी गई है.

सुरिंदर भोरिया, पुलिस अधीक्षकजांच पूरी होने और तस्वीर साफ होने तक छह पुलिसकर्मी निलंबित रहेंगे. मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के परिणाम पर निर्भर करेगी.

कुछ रिपोर्टों के अनुसार गौरक्षकों ने छह पुलिसकर्मियों पर हमला करने और गाय तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था. Source क्विंट हिंदी

Related Articles

Back to top button