उत्तर प्रदेश

दिव्यांगजन के हित में कार्य करने वाली राज्य स्तरीय संस्थाएं पुरस्कृत होगी

लखनऊ: आगामी 03 दिसम्बर 2019 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन के हित में कार्य करने वाली संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 15 जुलाई 2019 तक स्वीकार किये जाएंगे।

यह जानकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक अजीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है कि पुरस्कारों के लिए 12 विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं। इस वर्ष पुरस्कार राशि को 5000 रूपए से बढ़ाकर 25000 (पच्चीस हजार) रूपए कर दी गयी है।

निदेशक ने बताया है कि पुरस्कारों के लिए उन संस्थाओं को चयनित किया जायेगा, जो क्रमशः दिव्यांगजन कर्मचारियों, स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणाóोत, सृजनशील दिव्यांग बालक, बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधा रहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है।

श्री अजीत कुमार ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई 2019 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। तत्पश्चात् जिलाधिकारी की संस्तुति के उपरान्त आवेदन पत्र 10 अगस्त 2019 तक निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कक्ष संख्या-1010 दसम तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग हजरतगंज लखनऊ मुख्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट या हेल्पलाइन नम्बर-1800- 180-180-1995 से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button