सेहत

आंखों के अंदर स्कार टिशू होने से बचाता है स्टेटिन मेडिकेशन

एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्टेटिन मेडिकेशन आंखों में स्कार टिशू होने से बचाता है। स्टेटिन मेडिकेशन शरीर में कॉलेस्ट्रोल लेवल को कम करने में मदद करती है। शोधकर्ताओं ने 5709 आखों के मरीजों को एक्जामिन किया जिनकी 2008 से 2014 तक आखों की सर्जरी हुई थी। शोध में यह पाया गया कि विटरेक्टोमी (आखों की सर्जरी) के समय स्टेटिन मेडिकेशन के उपयोग से स्कार टिशू होने का खतरा 28 प्रतिशत कम हुआ। फिनलैंड की यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ने पाया कि स्टेटिन मेडिकेशन सिर्फ रेटिनल डिटैचमेंट यानी आखों से रेटिना को निकालने की प्रक्रिया में फायदेमंद था। इससे यह पता चलता है कि स्टेटिन मेडिकेशन दिल की बीमारी के इलाज में तो काम आती ही है साथ ही ये आखों के इलाज में भी फायदेमंद है।शोधकर्ता ने कहा कि फिलहाल विटरेक्टोमी के बाद होने वाले स्कार टिशू की कोई दवाई नहीं है इसलिए अभी स्टेटिन मेडिकेशन के प्रभाव के बारे में स्टडी की जा रही है। लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है कि विटरेक्टोमी के मरीजों को इससे फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button