खेल

रेकेवेक इंटरनेशनल शतरंज में शानदार जीत के साथ तानिया ने की वापसी

आइसलैंड (निकलेश जैन ) 35वें रेकेवेक इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में इंडिया की शतरंज क्वीन कहे जाने वाली महिला ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव का एक प्रदर्शन विश्वभर में चर्चा का केंद्र बन गया था ,दरअसल टूर्नामेंट के 7वे राउंड में तानिया के सामने मेजबान आइसलैंड के ग्रांड मास्टर स्टेनग्रीमसन हेडीन थे और तानिया काले मोहरो से मुक़ाबला खेलने वाली है।

निमजो इंडियन ओपनिंग में चालों के उपरांत सिर्फ प्यादे और एक वजीर खेल में रह गया था और स्थिति संतुलित थी पर 60 चालों के आते आते तानिया खेल से नियंत्रण खो बैठी और लगा की मैच कभी भी समाप्त होने वाला है।

बता दें कि हमेशा अपनी संघर्ष क्षमता के लिए पहचाने जाने वाली तानिया नें उम्मीद नहीं हारी और अंतिम क्षणो में हेडीन की कुछ गलतियाँ और तानिया की केंद के फाड़े के साथ शानदार जबाबों नें 94 चालों में अप्रत्याशित रूप से उन्हे जीत भी दिलवा दी। इस जीत से तानिया सीधे सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है।

Related Articles

Back to top button