इला स्वाभिमान संस्था का पांचवा स्थापना दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन
लखनऊ: राजधानी में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली इला स्वाभिमान संस्था का पांचवा स्थापना दिवस समारोह उत्तराखंड महापरिषद के सभागार में आयोजित हुआ।
संस्था के स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी ललित सिंह पोखरिया द्वारा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी शहर की नव निर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं पद्मश्री अवॉर्डी डॉ विद्या बिंदु सिंह,विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान,बीजेपी नगर महासचिव त्रिलोक सिंह अधिकारी एवं वर्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आमंत्रित अतिथियों में दीवान सिंह अधिकारी, टीएस मनराल,गणेश जोशी,हरीश चंद्र पंत,भरत सिंह बिष्ट,महेंद्र सिंह रावत एवम मोहन सिंह बिष्ट मोना रहे। कार्यक्रम में यीशु वर्मा ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी एवम जाह्नवी गुप्ता,मिष्टी केसरवानी,आराध्या, आर्या पटेल द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुति दी गई।इला स्वाभिमान संस्था की अध्यक्षा सुमन मनराल,सचिव सरोज खुलबे,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जोशी एवं संयोजक सरिता सिंह के द्वारा मंचासीन आतिथियो का स्वागत किया गया साथ ही अतिथियों के आतिथ्य स्वरूप उड़ान डांस अकादमी के बच्चो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। झुग्गी झोपड़ी एवम मालिन बस्तियों के बच्चो को स्कूल बैग,यूनिफॉर्म,वॉटर बोतल और स्टेशनरी का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर शहर के समाजसेवियों,रंगकर्मियों एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया जिनमे सामाजिक क्षेत्र में सुमन रावत,रूबी राज सिन्हा, शोभा ठाकुर,अरुण प्रताप सिंह,सुंदर पाल सिंह,अनुपम भंडारी साथ ही साहित्य एवं कला के क्षेत्र में विमल पंत,करुणा पांडे,पियूष पांडे रहे एवं नवनिर्वाचित पार्षदों में पूजा केसरवानी,भूपेंद्र शर्मा एवं अशोक उपाध्याय रहे। स्थापना दिवस को भव्य रूप देने में आराधना भट्ट,मधु अग्रवाल,तृप्ति कांडपाल,नमिता पांडे,विनम्रता गुप्ता एवं महेंद्र बिष्ट का सहयोग रहा। मंच संचालन तृप्ति कांडपाल ने बखूबी किया।
अंत में संस्था की अध्यक्षा सुमन मनराल द्वारा दर्शको एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बता दें की इला स्वाभिमान संस्था के द्वारा समय समय पर मालिक बस्तियों में महिलाओं,बच्चो एवम किशोरियों के लिए निशुल्क दवा वितरण के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही विभिन्न मौकों पर सामाजिक विपन्नता झेल रहे लोगो के लिए संवाद स्वास्थ्य एवं मनोरंजक गतिविधि की जाती है। सामाजिक विकास को लेकर समय समय पर विभिन्न आयोजन संस्था द्वारा किए जाते है।