देश-विदेश

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने देश भर में कमाए 9.28 करोड़ रुपये

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। यह फिल्म 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज हुई। वीकेंड और होली की छुट्टी पर रोजाना दो करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म का कलेक्शन मंगलवार को काफी कम रहा है।

सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन यानी रविवार को 2.7 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने सोमवार को चौथे दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 5वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.10 करोड़ रुपये रहा। पांच दिनों में फिल्म ने देशभर में 9.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्देशन रणदीप हुडा ने किया है और उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है। इसके साथ ही फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित स्याल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में वीर सावरकर के निजी जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी और यात्रा को दिखाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

Related Articles

Back to top button