उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की शक्ति से सरकार डर गई है: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ: गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में छात्रों के साथ उनका युवा संसद कार्यक्रम था था। लेकिन पुलिस प्रशासन के भाजपा से साथ मिलीभगत के चलते उनका कार्यक्रम नहीं हो सका। इसपर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हार्दिक पटेल का कार्यक्रम पहले से तय था, नगर मजिस्ट्रेट से कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी। पहले तो योगी सरकार ने बमरौली एयरपोर्ट पर ही रोकने की कोशिश की मगर वह किसी तरह से वहां निकल गए। इसके बाद हार्दिक पटेल अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान पहुंचे तो पुलिस ने गेट बंद कर दिया। पुलिस ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी गई है। युवाओं के साथ होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में पीएसी समेत कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। हार्दिक पटेल को अंदर नहीं जाने दिया गया। यह पुलिस प्रशासन की भाजपा से मिलीभगत का एक और उदाहरण है। योगी सरकार हार के डर से लगातार विपक्षी पार्टियों का मुंह बंद कराने की कोशिश कर रही है। योगी सरकार की नाकामियों का किला अब ढहने वाला है। जल्द ही भाजपा सत्ता से बाहर होगी।

प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा नेता भीड़ के साथ कैंपेन करें, नफरत भरी बातें करें। प्रशासन का कोई एक्शन नहीं। लेकिन कांग्रेस पार्टी को आज प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया। सरकार के दबाव में चुनाव आयोग व प्रशासन युवाओं के एजेंडे को दबाने और लोकतंत्र को कुचलने में लगा हुआ है।

प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि सरकारी नौकरी मांगने वाले छात्रों पर पुलिस लाठियां चला रही है। सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा कर रही है। यह सरकार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम रही है। भर्तियां रद्द हो रही है, परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं। किसी तरह से सरकारी तंत्र की विफलता से निकलकर सरकारी भर्तियां नियुक्ति तक पहुँचती हैं, तो अदालतों के चक्कर काटती रहती हैं। अब जब कांग्रेस सरकार ने युवा घोषणा पत्र भर्ती विधान जारी किया है, और युवाओं के बीच में जाकर उसपर संवाद करना चाहती है, तो सरकार उसे रोकने के प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की शक्ति से सरकार डर गई है, युवा शक्ति भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश में जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। कांग्रेस गरीब, मजदूर, महिला, युवा की लड़ाई लड़ रही है, समाज के सभी वर्ग इसमें अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं, निश्चित तौर पर यह लड़ाई हम जीतकर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button