देश-विदेश

कनाडा में हिमस्खलन के बाद तीन विश्व विख्यात पेशेवर पर्वतारोही लापता

नई दिल्ली: पश्चिमी कनाडा में एक पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद से तीन विश्व विख्यात पेशेवर पर्वतारोही लापता हैं और उनकी मौत हो जाने की आशंका है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैन्फ नेशनल पार्क में मंगलवार शाम को अमेरिका के जेस रोस्केले (36) और आस्ट्रिया के हंसजोर्ग एयूर (35) और डेविड लामा (28) लापता हो गए थे. प्राधिकारियों ने अगले दिन हेलीकॉप्टरों के माध्यम से उनकी तलाश शुरू की.

पार्क्स कनाडा के अनुसार तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

उसने बताया कि बचावकर्ताओं ने कई हिमस्खलनों और मलबों के निशान देखे जिसके बाद यह माना जा रहा है कि पर्वतारोहियों की मौत हो गई है. Source Zee News

Related Articles

Back to top button