उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

30 जनवरी तक होगी चार्जशीट दाखिल

रुद्रपुर। एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी को कुछ काश्तकारों के बयानों का इंतजार है। बयान होते ही 30 जनवरी तक एसआइटी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर देगी।
बता दें एनएच-74 मुआवजा घोटाले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच एसआइटी को सौंप दी गई थी। जांच के दौरान कई अधिकारी, कर्मचारियों और काश्तकारों से पूछताछ कर एसआइटी ने साक्ष्य जुटाए। इसके आधार पर एसआइटी ने तीन पीसीएस समेत 15 अधिकारी, कर्मचारी और काश्तकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन चार्जशीट अब तक दाखिल नहीं हुई। ऐसे में अब एसआइटी ने चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए फिलहाल एसआइटी को कुछ काश्तकारों के पूछताछ करना है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक कुछ काश्तकारों से पूछताछ होनी है। एक-दो दिन में उनसे पूछताछ होने के बाद 30 जनवरी तक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। एनएच मुआवजा घोटाले में कई काश्तकारों ने कृषि भूमि को अकृषक दिखाकर करोड़ों का मुआवजा लिया है। पहले वह एसआइटी को कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक अब वह अपना मुंह खोलने के लिए राजी हो गए हैं। उनसे पूछताछ के बाद एनएच मुआवजा घोटाले में मनी ट्रेल के संबंध में अहम सुराग मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button