देश-विदेश

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 107.70 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 5,65,276 खुराकलगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 107.70 करोड़ (1,07,70,46,116) के पार पहुंच गया। इसे 1,08,69,517 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक 1,03,79,485
दूसरी खुराक 92,51,816

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक 1,83,72,277
दूसरी खुराक 1,60,01,188

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 42,28,21,083
दूसरी खुराक 14,80,13,602

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 17,59,50,688
दूसरी खुराक 9,82,24,169

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक 11,03,79,297
दूसरी खुराक 6,76,52,511
कुल 1,07,70,46,116

पिछले 24 घंटों में 12,165 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,37,24,959 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.23 प्रतिशत है।

लगातार 131दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 12,729 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

इस समय सक्रिय केसलोड 1,48,922 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.43 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 6,70,847जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 61.30 करोड़ से अधिक (61,30,17,614) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.25 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजिटिविटी दर 1.90 प्रतिशत है। वह भी पिछले 32 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 67 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button